हिंद स्वराष्ट्र की खबर का असर:- हिंद स्वराष्ट्र की मुहिम और SDO चंदेल जी की सक्रियता से चालू हुआ दो साल से बंद नल जल योजना

0

पप्पू बैगा
जनकपुर
ग्राम पंचायत भगवानपुर
के डोंगरी टोला मोहल्ले में
शासन द्वारा लोगो के पेयजल की व्यवस्था के लिए
भारी भरकम राशि खर्च कर नल जल योजना द्वारा
पूरे मोहल्ले में नल विस्तारीकरण किया गया था नल
जल विस्तारीकरण के बाद इस योजना को जैसे भूल
ही गए थे।जबकि इस नल जल योजना से मोहल्ले के
करीब 100 आदिवासी परिवारों को इसका लाभ मिलता।

खबर पूर्व खराब हालत में नल

हिंद स्वराष्ट्र में खबर लगने के बाद सुधरा हुआ नल

अभी हाल में पदस्थ phe sdo चंदेल साहब को जब इसकी
जानकारी दी गयी तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए इस काम को शीघ्र चालू करने की बात कही और उन्होंने अपने पूरे स्टाफ सहित इस कार्य को मुहिम बनाकर दो दिन के अंदर चालू कर दिया।आज ग्राम पंचायत भगवानपुर के डोंगरी टोला के कई परिवारो के चेहरे पर मुस्कान है।ग्राम पंचायत भगवानपुर के लोगो ने phe विभाग के प्रति आभार प्रकट किया है।

वह खबर जिसने दो साल पुरानी नल को सुधरवाया और लोगो को पीने का पानी दिलवाया

*शासन की कोई भी महत्वाकांक्षी योजना कागज से निकल कर* *धरातल में कितना कामयाब होता है, ये ग्रामीण इलाका में देखने को मिलता है। आज हम बात करेंगे नल जल के बारे में।*

*https://www.hindswarashtra.com/?p=2307*

शासन की कोई भी महत्वाकांक्षी योजना कागज से निकल कर धरातल में कितना कामयाब होता है, ये ग्रामीण इलाका में देखने को मिलता है। आज हम बात करेंगे नल जल के बारे में।


*सच की आवाज,,, हिंद स्वराष्ट्र*

*ताजा खबरों की अपडेट पाने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से*👇🏻

*https://chat.whatsapp.com/J3F15pNzHB9CZDYH2jdlEu*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here