हिंद स्वराष्ट्र कोरिया : कोरिया जिले से एक सनसनीखेज वारदात की खबर निकलकर सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग दंपति पर दो नकाबपोश युवकों ने बम से हमला कर दिया। इस हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई है वही बुजुर्ग की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। बुजुर्ग महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के बड़े साल्ही गांव निवासी राय राम (60 वर्ष) बीती रात अपनी पत्नी पार्वती (59 वर्ष) के साथ घर में थे। रात करीब 11 बजे दो हमलावर मुंह में कपड़ा बांधकर उनके घर पहुंचे। दोनों युवकों ने राम सिंह के घर घुसकर उसे खाट से बांध दिया और उसके ऊपर तेल छिड़क दिया। जिसके बाद युवकों ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर घर में बम फेंक दिया। बम के विस्फोट की चपेट में आकर वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई।
विस्फोट इतना भयानक था कि बुजुर्ग दंपत्ति के घर का एक बड़ा हिस्सा जल गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर मौजूद हो गए और मामले की जानकारी बचरा पोड़ी थाने को दी गई। सूचना पर बचरा पोड़ी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
इस घटना में बुजुर्ग के दामाद का हाथ होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। बताया जा रहा हैं कि कुछ दिन पूर्व बुजुर्ग के दामाद द्वारा बुजुर्ग के बेटे पर भी छर्रे वाले बंदूक से हमला किया गया था लेकिन शिकायत के बावजूद अब तक पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया।
यदि इस हमले में भी दामाद का हाथ निकल कर सामने आता हैं तो कहीं न कहीं बुजुर्ग के मौत के दोषी पुलिसवाले होंगे जिन्होंने समय रहते आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जिसका खामियाजा बुजुर्ग को अपनी जान गंवा कर चुकाना पड़ा है, वही बुजुर्ग महिला भी जिंदगी और मौत से लड़ाई लड़ रही है।
