हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : अंबिकापुर शहर के महामाया पहाड़ से लगे बधियाचुआं में एक युवक ने अपने गले की नस काट ली, इसके बाद परिजनों द्वारा उसे आनन फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी के मायके चले जाने से परेशान था और आज उसने अपने गले की नस काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की।
मिली जानकारी के अनुसार बधियाचुआं निवासी पप्पू लाल पिता स्व. रूपलाल आज अपने कमरे में था और इसी दौरान उसने अपने गले की नस काट ली नस काटने के बाद उसकी चीख पुकार सुनकर परी जान उसके रूम की ओर गए जहां खून से लटपट पप्पू को देखकर परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों के अनुसार पप्पू अपनी पत्नी और अपने परिजनों के साथ बधियाचुआं में निवास करता था लेकिन कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी अपने मायके चली गई और पत्नी के मायके जाने के बाद से वह परेशान था और आज अचानक उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
