विलंब से रिपोर्ट प्राप्त होने की स्थिति में कोविड के लक्षण वाले व्यक्तियों को दी जाएंगी ये दवाएं…

0

अम्बिकापुर :- कोविड-19 संक्रमण की दर बढ़ने से जांच रिपोर्ट आने में विलंब हो रही है। इसे दृष्टिगत रखते हुए अब कोविड 19 के लक्षणात्मक व्यक्तियों को कोविड जांच रिपोर्ट विलंब से प्राप्त होने की दशा में कोविड की रोकथाम हेतु राज्य स्तरीय ट्रीटमेन्ट समिति द्वारा प्रस्तावित दवाइयों को संबंधित व्यक्ति को तत्काल उपलब्ध कराकर उपचार शुरू की जाएगी। इसका पालन कराने हेतु स्वाथ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया है। राज्य कोविड ट्रीटमेंट समिति द्वारा कोविड के लक्षणात्मक व्यक्तियों के लिए आईवरमेंक्टीन टैब 12 mg प्रतिदिन एक 5 दिन, डॉक्सीसाईक्लिन टैबलेट 100 mg दो बार 7 दिन, पैरासिटामॉल टैबलेट 650 mg 4 बार 3 दिन,विटामिन सी टैबलेट 500 mg दो बार 10 दिन, जिंक टैबलेट 50 mg एक बार 10 दिन दिया जाना प्रस्तावित किया है। इसके साथ ही प्रतिदिन 3 से 4 लीटर गुनगुना पानी पीना, दिन में तीन बार भाप लेना, 8 घंटे आराम करना तथा 45 मिनट व्यायाम करने की सलाह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here