हिंद स्वराष्ट्र कोरिया राजन पाण्डेय : जिले के विकासखंड सोनहत मुख्यालय मे महादेव की स्थापना के बाद तीसरे श्रावण सोमवार को जलाभिषेक का विशेष आयोजन किया गया। विगत कई वर्षों से निर्मित दुर्गा पंडाल में सनातन गौरव मंच एवं सभी सोनहत वासियों एवं जनप्रतिनिधियों के सामुहिक प्रयास से इस वर्ष शिव स्थापना की गई.
श्रावण मास में सोमवार का दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए बेहद खास होता है। इस दिन शिव भक्त व्रत रखते हैं और भगवान शिव को जल चढ़ाते हैं। श्रावण सोमवार को सोनहत की पावन धरा पर स्थापित भोले शंकर की पूजा अर्चना के लिए तीसरे सोमवार को पूरे क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में इकठ्ठा होने लगे.
जनपद अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य सहित गणमान्य लोगों ने दिखाया उत्साह
कांवर यात्रा में जनपद पंचायत अध्यक्ष आशा देवी जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी जनपद सदस्य गण सरपंच गण एवं क्षेत्र के श्रद्धालु काफी संख्या में अपनी भागीदारी निभाई.
सनातन गौरव मंच ने शुरू की कांवर यात्रा की परम्परा
सोनहत मुख्यालय में पहली बार कांवर यात्रा की भव्य परम्परा शुरू की गई. लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. लोगों ने पूरी श्रद्धा और उमंग के साथ अपने भोले बाबा के दर्शन को पहुचें.
प्राचीन शिव मंदिर में भी
जलाभिषेक और भंडारे का आयोजन
सनातन गौरव मंच के संयोजन में कांवर यात्रा के माध्यम से श्रद्धालुओं ने प्राचीन शिव मंदिर में भी जलाभिषेक किया. मंच द्वारा भव्य भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया.
सोनहत के महादेव में जलाभिषेक के लिए हर वर्ष निकलेगी विशाल कांवर यात्रा
सनातन गौरव मंच के संयोजक मनोज साहू ने बताया कि प्रत्येक श्रावण सोमवार पर भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होगी। प्रत्येक शिवालय में भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे और और भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे.
सोनहत के सभी शिवालयों में जलाभिषेक
सोनहत के महामाया मंदिर स्थित शिव मंदिर एवं बसंत झरिया में भी पूजा अर्चना की गई मेण्ड्रा मंदिर में भी काफी दूर से लोगो के द्वारा आ कर जल चढ़ाया गया, वही शिव गुफा एवं शिवघाट में लोगो ने जलाभिषेक किया। सावन के इस सोमवार में लोगो का हुजूम शिवालयों में देखने को मिला जटाशंकर एवं नील कंठ धाम में भी लोग चढ़ाई चढ़ जल चढ़ाने पहुचे।
