सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर में बड़ी लापरवाही, दर्द से तड़पती रही प्रसूता ना डॉक्टर मिला ना नर्स दाई ने कराई डिलीवरी….

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : जिले के रामानुजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार की रात एक प्रसूता दर्द से तड़पती रही लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की अनुपस्थिति और उपस्थित नर्स की अमानवीय व्यवहार के कारण महिला की डिलीवरी दाई से करवानी पड़ी। गनीमत यह रही की दाई से डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। दरअसल शनिवार की रात ग्राम पंचायत बरहोल निवासी ममता यादव डिलीवरी करवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर आई हुई थी लेकिन रात के वक्त डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे ड्यूटी पर एक नर्स मौजूद थी लेकिन नर्स द्वारा भी मेरे बस की बात नहीं है कह कर अपने हाथ खींच लिए गए। इस मामले की जानकारी परिजनों द्वारा एसडीएम रामानुजनगर अजय मोड़ीयम को दी गई तब एसडीएम द्वारा बीएमओ डॉक्टर प्रियंका शर्मा पर तत्काल डॉक्टर की व्यवस्था करने को कहा गया लेकिन जब तक बीएमओ डॉक्टर की व्यवस्था कर पाती तब तक महिला की डिलीवरी हो चुकी थी क्योंकि दर्द से तड़पती हुई महिला के परिजन महिला की हालत को देखते हुए उसे गांव के ही एक दाई के पास ले गए जहां उसकी सुरक्षित डिलीवरी करवाई गई थी।

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद बीएमओ डॉक्टर प्रियंका शर्मा द्वारा संबंधित डॉक्टर और नर्स को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया गया है और कार्यवाही की बात कही जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here