रायपुर :- आज एम्स में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज ने तीसरे मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे उसे गंभीर चोटें आई मरीज को तुरंत ICU में भर्ती किया गया, लेकिन कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक मरीज जांजगीर-चांपा जिले का रहने वाला था। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उसे एम्स रायपुर में 22 नवंबर को भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक उसकी सेहत में सुधार हो रहा था। उसे आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जाना था, लेकिन आज मरीज का ऑक्सीजन लेवल डाउन था।
फिलहाल अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि मरीज ने खुदकुशी क्यों की है।
आपको बता दें इससे पहले भी एक कोरोना के मरीज ने अस्पताल से कूदकर अपनी जान दे दी थी। 12 अगस्त को एक कोरोना पीड़ित ने तीसरे मंजिल से कूदकर ही अपनी जान दे दी थी।