आचार्य डॉ अजय दीक्षित
कानपुर नगर :- थाना अध्यक्ष पनकी श्री अतुल कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस ठीम ने भौती बाईपास मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान चन्द्रशेषर पुत्र तुरसनपाल,प्रमोद कुमार पुत्र सोवरन सिंह,किशन पुत्र शिवराज सिंह,सुभाष पुत्र तुरसनपाल को 80 किलो ग्राम गांजा, 2 वैगनआर जी सी 25 जे 1282, और वाहन फोई क्रिस्टा सी जी 04सी यू 5555 के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि हम लोग उड़ीसा, छत्तीसगढ़,बार्डर रायगढ़ से 2300/-रुपये किलो ग्राम खरीदकर लग्जरी कारों में लाकर कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, औरैया आदि जनपदों मे 6000/-रुपये से 7000/-रुपये किलो ग्राम बेंच कर मुनाफा कमाते हैं। अपराधियों पर मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड हेतु भेजा जा रहा है ।