कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण करके हस्ताक्षर करके नदारत 18 कर्मचारियों को थमाया नोटिस

0

बनमाली यादव

जशपुर- कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी का अवलोकन करके डाॅक्टर और कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उपस्थिति पंजी में कई कर्मचारियों द्वारा नियमित हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है।
जिस पर कलेक्टर ने रुष्टता जताई है और समझाईश देते हुए ड्यूटी अनुसार प्रतिदिन अस्पताल आने के उपरांत रजिस्टर पर अपना हस्ताक्षर करने के सख्त निर्देश दिए है। आपको बता दें कि उन्होंने एक्शन लेते हुए सफाई कर्मचारी कुमारी रजनी, विजय लक्ष्मी, लाछोराम प्रधान, मनोज कांत, अरविन्द एक्का, राजकुमारी, ललिता एवं सुलेनिमा कुजूर, स्टाॅप नर्स राधिका प्रजापति, कुमारी नायसा बायनो, अमृता तिर्की तथा भृत्य पार्वती बाई, वार्ड बाय आनंद राम, एस काउंसलर श्रीमती पी.जे बखला, फार्मेसिस्ट सुनिता टोप्पो, एनएलटी रितू दूबे, लेबटेक्निसियन वर्षा यादव, पंचकर्म सहायक बलराम साहू, को उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं पाए जाने के कारण नोटिश दिया गया है। वहीं इस दौरान
कलेक्टर ने जिला अस्पताल के कोविड नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करके चेकलिस्ट का अवलोकन करके मरीजों की सुविधा के लिए दी गई सामग्री मशीन की जानकारी ली। उन्होंने टूªनाॅट मशीन का भी निरीक्षण करके प्रतिदिन होने वाले कोरोना टेस्ट की जानकारी लेते हुए टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। श्री कावरे ने जिले में डायलिसिस यूनिट प्रारंभ करने के लिए स्थान का चिन्हाकंन कर आईएस विभाग को इस्टीमेंट बनाने के दिए निर्देश। इस अवसर पर स्टेनो श्री अजय सिंह ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here