पप्पू बैगा
कोरिया जिला के विकासखंड भरतपुर के जनकपुर में दो एटीएम मशीन लगे होने के बावजूद भी लोग होते हैं परेशान, होता है घंटों बर्बाद।
हम आपको बता दें कि जनकपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दो एटीएम हैं और दोनों एटीएम का काम यहां के बैंक अधिकारियों में बंटा हुआ है। जिसमें से आप एक एटीएम पर मात्र पैसा ही जमा कर सकते हैं उस एटीएम पर बैंक के द्वारा कभी पैसे नहीं डाले जाते। और वही दूसरा एटीएम पैसे आहरण करने के लिए बनाया गया है, जिस की दयनीय स्थिति है, जिसका टच स्क्रीन अच्छे से काम नहीं करता है। यदि पैसे निकालने हो तो एटीएम का टच ही काम नहीं करता है। और बार-बार एटीएम ट्रांसलेशन के उसी प्रक्रिया से गुजरने के बावजूद भी कोई जरूरी नहीं कि आपको पैसे मिल ही जाएंगे।
हम आपको बता दें कि जनकपुर के एटीएम के खुलने और बंद होने का कोई भी समय निर्धारित नहीं है जो कि लगभग सुबह 11:30 बजे खोला जाता है और शाम होते ही बंद कर दिया जाता है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या यहां के बैंक अधिकारी इस मामले में कोई सुधार करते हैं या वही कुर्सी तोड़ते हुए बैठे रहते हैं। हम आपको बता दें कि एक ही एटीएम में पैसे निकलने से एक ही एटीएम में भीड़ रहती है और दूसरा एटीएम बिल्कुल खाली रहता है जो आप वीडियो में देख सकते हैं। यहां पर एटीएम के अंदर बैंक ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा पा रहा है और ना ही मशीन का डिस्प्ले सुधारा जा रहा है जो की लगभग साल भर से खराब हैं।