हिंद स्वराष्ट्र अंबिकापुर : शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हर्राटिकरा में शनिवार देर रात रफ्तार का जानलेवा कहर देखने को मिला। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो युवतियों सहित चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
देर रात अनियंत्रित होकर पलटी कार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात एक कार में कुल छह लोग सवार होकर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की गति काफी तेज थी। हर्राटिकरा के पास चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार सड़क पर कई बार पलटते हुए क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और भीतर सवार लोग बुरी तरह फंस गए। इस सड़क दुर्घटना में दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान विशाल तिर्की (चालक) और उसके साथी अंजित कुजूर के रूप में की गई है। वहीं, कार में सवार दो युवतियां निकिता कुजूर और तारा कुजूर गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिन्हें उपचार के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया। इनके अलावा कार में मौजूद दो अन्य युवक आर्यन कुजूर और अनिमेष तिर्की भी चोटिल हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मणिपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला और अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर रूप से घायल युवतियों का उपचार जारी है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लापरवाही बनी हादसे की वजह
शुरुआती जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना कर रही हैं।



