हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस ने गांधीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई एक सनसनीखेज हत्या की गुत्थी को महज कुछ ही घंटों में सुलझा लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए गांधीनगर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू और मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं।
क्या है पूरा मामला?
दिनांक 10 जनवरी 2026 की सुबह गांधीनगर डेयरी फार्म रोड स्थित ‘अंकिता एग सेंटर’ के सामने एक अज्ञात व्यक्ति का लहूलुहान शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। मृतक की पहचान बबलू मंडल (46 वर्ष), निवासी सुभाषनगर के रूप में हुई।
पुलिस की शुरुआती जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की मौत पेट में धारदार हथियार (चाकू) से किए गए हमले के कारण हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 103(1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
CCTV फुटेज से खुले राज
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की बारीकी से जांच की, जिसके आधार पर तीन संदिग्धों की पहचान हुई। पुलिस ने घेराबंदी कर निम्नलिखित आरोपियों को हिरासत में लिया:
* सुमित एक्का (20 वर्ष) – केनापारा, बलरामपुर (हाल मुकाम: सुभाषनगर)।
* प्रमोद तिवारी उर्फ टक्कू (22 वर्ष) – मुक्तिपारा, गांधीनगर।
* सुस्मिता हरिला उर्फ सोनिया (22 वर्ष) – सोनी मोहल्ला, गांधीनगर।
पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
आरोपियों ने बताया कि घटना की रात सुमित और सोनिया का मकान मालिक के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे मृतक बबलू मंडल ने बीच-बचाव के बजाय आरोपियों को गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और उनका पीछा करने लगा।
डेयरी फार्म रोड पर विवाद इतना बढ़ा कि सोनिया ने अपने साथी प्रमोद तिवारी को भी फोन कर बुला लिया। तीनों ने मिलकर बबलू मंडल के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच आरोपी सुमित ने अपने पास रखे चाकू से बबलू के पेट में वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी चाकू को प्रिंसेस कॉटेज के सामने कचरे के ढेर में फेंक कर फरार हो गए थे।
पुलिस की सक्रियता
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू और 3 मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। उल्लेखनीय है कि मामले में शामिल महिला आरोपी ‘सोनिया’ का पति भी पहले एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के मामले में जेल जा चुका है।
कार्यवाही में शामिल टीम :
इस सफल कार्यवाही में गांधीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, साइबर सेल प्रभारी एएसआई अजीत मिश्रा, धनंजय पाठक, प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, विकास सिन्हा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक विकास सिन्हा, आरक्षक अरविंद उपाध्याय, घनश्याम देवांगन, राहुल सिंह, रमन मंडल, दीनदयाल सिंह, मनीष सिंह ,राहुल केरकेटा, अमृत सिंह एवं ऋषभ सिंह सक्रिय रहे।



