हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर भूषण बघेल: जिले में उद्यानिकी प्रशिक्षण महिलाओं के लिए रोजगार का सशक्त माध्यम बनता जा रहा है। जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) निधि के सहयोग से उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित माली प्रशिक्षण कार्यक्रम से महिलाओं को न केवल हुनर मिला है बल्कि प्रशिक्षण के दौरान ही आय का अवसर भी प्राप्त हुआ है। शासकीय उद्यान रोपणी दतिमा में प्रशिक्षण ले रही 30 महिलाओं द्वारा तैयार की गई गेंदा फूल की मालाओं के विक्रय से अब तक लगभग 10 हजार रुपए की नगद आय अर्जित की जा चुकी है। यह पहल महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में आत्मविश्वास प्रदान कर रही है उल्लेखनीय है कि जिले में ग्राफ्टेड टमाटर, बैंगन सहित अन्य उद्यानिकी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भी विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे किसानों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ा जा सके। कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देश पर डीएमएफ निधि से उद्यान की विभाग को माली प्रशिक्षण हेतु राशि उपलब्ध कराई गई है। इसके तहत शासकीय उद्यान दतिमा (विकासखंड सूरजपुर) एवं शासकीय उद्यान खोरमा विकासखंड प्रतापपुर में 30-30 स्कूल 60 हितग्राही को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान लाभार्थियों को पौध तैयार करने फूलमाला निर्माण और उद्यानिकी आधुनिक तकनीकों का व्यवहारिक ज्ञान दिया जा रहा है। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद उन्हें उद्यानिकी टूल- किट भी प्रदान की जाएगी ताकि वे आसानी से अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें। कुल मिलाकर यह कार्यक्रम जिले में महिला सशक्तिकरण और स्थानीय रोजगार सृजन की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में सामने आ रहा है।

