रिटायरमेंट से पहले रेंजर के कार्यकाल की जांच की मांग तेज…

0

हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : वन मंडल मनेंद्रगढ़ अंतर्गत वन परिक्षेत्र मनेंद्रगढ़ में पदस्थ रेंजर रामसागर कुर्रे के विरुद्ध गंभीर आरोप सामने आए हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेंजर पर अपने कार्यकाल के दौरान पद का दुरुपयोग कर लाखों रुपये की शासकीय राशि के गबन का आरोप है।
बताया जा रहा है कि रेंजर रामसागर कुर्रे ने अपने डिप्टी कार्यकाल के दौरान ऐसे कई कार्यों का भुगतान निकलवाया, जहां वास्तव में कोई काम ही नहीं हुआ। इतना ही नहीं, कुछ बीट क्षेत्रों में बिना कार्य किए ही राशि आहरित करने के आरोप भी सामने आए हैं। आरोप है कि अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए नियमों को ताक पर रखकर भुगतान किया गया।
सूत्रों का यह भी कहना है कि जिन बीटों में कार्य नहीं हुआ, वहां से भी शासकीय धनराशि निकाली गई, जिससे वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
गौरतलब है कि रेंजर रामसागर कुर्रे मार्च माह में सेवानिवृत्त (रिटायर) होने वाले हैं। ऐसे में स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा यह मांग जोर पकड़ रही है कि रिटायरमेंट से पहले पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, ताकि यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो समय रहते कार्रवाई हो सके।
जनता का कहना है कि यदि सेवानिवृत्ति के बाद जांच होती है, तो कार्रवाई की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। इसलिए शासन और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की जा रही है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच आदेश जारी किए जाएं।
अब देखना यह होगा कि शासन और वन विभाग इस मामले में क्या रुख अपनाता है और क्या रिटायरमेंट से पहले जांच संभव हो पाती है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here