हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर भूषण बघेल : भाजपा जिला अध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी ने गुरुवार को स्वयं अपना एसआईआर फॉर्म भरकर जनता के बीच अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि “एसआईआर फॉर्म भरना सिर्फ एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि हर नागरिक की समस्या को व्यवस्थित रूप से दर्ज कराने का प्रभावी माध्यम है। जब हम खुद आगे आते हैं, तब ही लोग प्रेरित होते हैं।” जिला अध्यक्ष श्री सोनी ने गुरुवार को प्रेमनगर, रामानुजनगर सहित कई क्षेत्रों का निरंतर भ्रमण किया। क्षेत्र निरीक्षण के दौरान उन्होंने आम नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं और भरोसा दिलाया कि हर मुद्दे को तुरंत अधिकारियों तक पहुँचाकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं और नागरिकों से आग्रह किया कि वे स्वयं एसआईआर फॉर्म भरें और दूसरों को भी प्रोत्साहित करें, ताकि किसी भी व्यक्ति की समस्या छूट न जाए और हर जनसुनवाई का प्रभाव जमीन पर दिखे। श्री सोनी के इस पहल की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है। लोग कह रहे हैं कि जिला अध्यक्ष का सक्रिय प्रयास और लगातार क्षेत्र में मौजूद रहना उनकी जनसेवा के प्रति गंभीरता को दर्शाता है।

