हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : बनारस-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर जरही स्थित शिव मंदिर के पास शुक्रवार की शाम करीब 5.30 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के चंदौरा निवासी रंजनम विश्वकर्मा पिता बैजनाथ विश्वकर्मा 45 वर्ष अपने गांव से बाइक पर सवार होकर जरही की तरफ जा रहा था। वह जरही स्थित शिव मंदिर के पास पहुंचा ही था कि अंबिकापुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक यूपी 64 एटी 7863 ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। इधर सिर पर गंभीर चोट लगने से रंजनम विश्वकर्मा की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही भटगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर फरार चालक की तलाश शुरु कर दी है और आगे की कार्यवाही कर रही हैं।

