3 करोड़ के निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन : शहर में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू, जनता को मिलेगी राहत- मंजूषा भगत

0

हिंद स्वराष्ट्र अंबिकापुर : आज स्वर्गीय रविशंकर त्रिपाठी चौक, रिंग रोड में नगर निगम जोन क्रमांक-3 में 3 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन महापौर मंजूषा भगत व नगर निगम सभापति हरमिंदर सिंह टीन्नी तथा पीडब्ल्यूडी प्रभारी मनीष सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर लगभग 3 करोड़ के डामरीकरण, सीसी रोड, नाली निर्माण तथा पेवर ब्लॉक सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर कार्य प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर अंबिकापुर शहर की आम जनता को संबोधित करते हुए महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि लंबी बरसात के बाद अब जाकर निर्माण कार्यों को प्रारंभ करने का समय हमें मिला है, अब सड़कों का निर्माण शुरू होने से आम जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के जोन क्रमांक-3 जिसमें 10 वार्ड शामिल हैं में निर्माण कार्य का आज भूमिपूजन हुआ है ऐसे ही आने वाले दिनों में सभी पांच जोन में निर्माण कार्य प्रारंभ होंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में लगभग 15 करोड़ के कामों के साथ-साथ 11.59 करोड़ के महामाया कॉरिडोर के कामों का भी भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ किया जाना है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जनता ने जिस उम्मीद के साथ नगर निगम में भाजपा की सरकार बनाई है उसे पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर ने कहा कि बरसात के समय कांग्रेस के लोग बहुत हल्ला करते रहे कि नगर निगम में काम नहीं हो रहा, अब काम शुरू हो रहा है तो उन्हें भी आकर देखना चाहिए। इस अवसर पर नगर निगम सभापति हरमिंदर सिंह टीन्नी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में आज से शुरू हुआ निर्माण कार्यों का सिलसिला लगातार चलने वाला है। विष्णु देव साय सरकार का संकल्प “हमने बनाया है हम ही संवारेंगे” जरूर पूरा होगा क्योंकि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here