हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : अंबिकापुर शहर से लगे लालमाटी जंगल में 25 हाथियों का दल डेरा डाले हुए हैं। दरअसल में हाथी मैनपाट और सीतापुर क्षेत्र से भटकते हुए अंबिकापुर शहर के करीब पहुंच गए हैं। कल रात हाथियों का दल ऑक्सीजन पार्क से लगे बधियाचूआ क्षेत्र में आ गए थे जिससे लोगों में दशक का माहौल बन गया था और सभी ग्रामीण अपनी जान बचाने घर से बाहर सड़क पर इकट्ठे हो गए थे। वही आज इन हाथियों के दल ने रोजी-रोटी के लिए भोपाल से आए एक युवक की जान ले ली, बताया जा रहा है कि ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के पास यह हादसा हुआ जब अचानक युवक हाथियों के दल के सामने पहुंच गया और हाथियों ने कुचलकर उसकी जान ले ली। हादसे के बाद वन विभाग की टीम ने युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। युवक के परिजनों को इस मामले की जानकारी दे दी गई है परिजनों के पहुंचने के बाद युवक के शव का पीएम किया जाएगा।
हाथियों के दल में कई नर हाथी शामिल है जो की फसलों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा रहे हैं। युवक को मौत के घाट उतारने से पहले हाथियों के दल ने दो मकानों को भी क्षतिग्रस्त किया है और कई एकड़ की फसलों को बर्बाद कर दिया है।
