हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : 10 अक्टूबर 2025 को वरिष्ठ नागरिक संघ ज़िला सूरजपुर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के दूसरे चरण का आयोजन जनपद रामानुजनगर के ग्राम पंचायत, पतरापाली भवन में किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम परवतिया सिंह सरपंच एवं लालचंद अग्रवाल अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक संघ ज़िला सूरजपुर द्वारा पण्डित नागेन्द्र उपाध्याय के मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन, पूजन से हुआ। जिसके बाद नागरिकों (स्थानीय 5 ग्रामों से आए) का इलाज प्रारंभ किया गया। शिविर का लाभ उठाने आए मरीजों का ईलाज डाक्टर एस के त्रिपाठी और उनकी टीम द्वारा किया गया, इस शिविर में कुल 118 महिला पुरुषों और बच्चों का इलाज हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच परवतीया सिंह उप सरपंच मधु शीला सिंह, जनपद सदस्य अनीता सिंह, सचिव अजय सिंह , वरिष्ठ नागरिक कमला प्रसाद दुबे , शोभित देवांगन का सहयोग प्रशंसनीय रहा।
जनपद सीईओ संजय राय, डाक्टर एस के त्रिपाठी और उनके टीम को प्रशंसनीय सहयोगात्मक व्यवस्था हेतू, लाल चन्द अग्रवाल संयोजक, पवन मित्तल, रविशंकर मिश्र उपाध्यक्ष, एस के तिवारी प्रवक्ता, वरिष्ठ नागरिक संघ ज़िला सूरजपुर एवं विश्वनाथ पटेल अध्यक्ष , एन एस ठाकुर, लक्ष्मी नारायण दुबे वरिष्ठ नागरिक संघ तहसील रामानुजनगर द्वारा धन्यवाद साधुवाद दिया गया।
