हिंद स्वराष्ट्र बिलासपुर : बिलासपुर में वाहन जांच और चालानी कार्रवाई के नाम पर भयादोहन कर व्यापारी से 24 हजार रुपए की वसूली और NTPC कर्मी द्वारा जहर सेवन मामले में एसएसपी रजनेश सिंह ने प्रारंभिक जांच के बाद ASI सहेत्तर कुर्रे और कॉन्स्टेबल आशीष मिश्रा को निलंबित कर दिया है।
दरअसल ASI और कॉन्स्टेबल सीपत थाने में पदस्थ थे उनके द्वारा NTPC कर्मी पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए 50 हजार रुपए की डिमांड कर धमकी दी गई थी। जिसके डर से उसने जहर पी लिया था। NTPC कर्मी की पत्नी द्वारा मामले की शिकायत SSP से की गई थी। वही एक अन्य मामले में एक व्यापारी से भी ASI द्वारा प्राइवेट कम्प्यूटर ऑपरेटर राजेश्वर कश्यप के अकाउंट में दो किश्तों में 22 हजार और 2 हजार रुपए ट्रांसफर कराया गया था।
