हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सुभाषनगर क्षेत्र में पिछले दिनों एक साथ 14 घरों में हुए चोरी के मामले में आरोपी को गांधीनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी द्वारा एक ही दिन में एक साथ 14 घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
दरअसल चोरों द्वारा 14 रूमों के ताले तोड़कर अलग अलग रूम से घडी, 2 पुराना मोबाइल फोन, ब्लूटूथ नैकबैंड, ब्लेजर, और जुता, LCD टीवी, वुफर, 10 हजार रुपये नगद, मोबाइल फोन, HP लैपटाप और 500 रुपये नगद, HP का लैपटाप और पंखा, व्हाइट ड्रेस 3 नग, 4500 रुपये नगद गैस सिलेण्डर टी शर्ट लोवर, 35 हजार रुपये नगद व 1 फोन चोरी किया गया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले में अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी और इस घटना के सीसीटीवी फूटेज की सहायता से पुलिस द्वारा आरोपी अक्षय पटेल आत्मज पंचम पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी सिलसिला कुर्मीपारा थाना लुन्ड्रा को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी से पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मोटरसायकल से मौक़े पर जाकर चोरी की थी और सभी सामान को मोटरसायकल मे रखकर ले गए थे और गैस सिलेंडर को पास के झाड़ी मे फेक दिए थे।
पुलिस द्वारा आरोपी के निशानदेही पर घटनास्थल के पास के झाड़ी से 2 नग गैस सिलेंडर एवं आरोपी के घर से अन्य सामान पंखा, टीवी, स्मार्टवॉच, लैपटॉप एवं चार्जर , वुफर, डीटूएच, जूता, 2 नग मोबाइल, घरेलु कपड़ा एवं आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल, मौक़े से टुटा हुआ ताला, घटना मे प्रयुक्त छड़ कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपये जप्त किया गया हैं। आरोपियों द्वारा चोरी के 2200 रुपये को खाने पिने मे खर्च कर दिए गए थे।
