हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना केरता में काम करने वाले एक इंजीनियर चमरू नायक को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने आज दोपहर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया हैं। बताया जा रहा हैं कि इंजीनियर द्वारा कारखाने के एक कर्मचारी प्रदीप कुमार को नौकरी में बरकरार रखने के एवज में कुल 1,00,000 लाख रुपयों की मांग की गई थी जिसकी आज पहली किश्त 50,000 लेने के दौरान एसीबी द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार इंजीनियर चमरू नायक द्वारा इससे पहले भी एक लाख रूपए लेकर प्रदीप कुमार को नौकरी में रखा गया था, इस वर्ष ज्यादा कार्य न होने के कारण प्रदीप कुमार को नौकरी से निकालने का प्रयास किया जा रहा था और नौकरी में बरकरार रखने के एवज में इंजीनियर द्वारा ₹100000 मांगे जा रहे थे। प्रदीप कुमार पैसे देना नहीं चाहता था जिसके कारण उसने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर में की। एसीबी की टीम द्वारा प्रदीप कुमार को योजनाबद्ध तरीके से केमिकल लगे हुए 50 हजार रुपए देकर भेजा गया था जैसे ही इंजीनियर चमरू नायक द्वारा पैसे लिए गए, एसीबी की टीम द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल एसीबी की टीम द्वारा इंजीनियर से पूछताछ की जा रही है।
