कांग्रेस जिला सचिव और उनके परिवार पर चाकू–डंडे से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : अंबिकापुर से लगे सेमराबांध में कल दुर्गा विसर्जन के दौरान रात करीब 8 से 9 बजे के दरम्यान कांग्रेस के जिला सचिव दिलीप धर और उनके परिवार पर कुछ लोगों द्वारा लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया। इस हादसे में दिलीप धर समेत उनके बड़े भाई और उनके बेटे को चोटें आई हैं, दिलीप धर और उनके बड़े भाई के सिर पर गंभीर चोट के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 2 रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड के भगवानपुर में नवयुवक दुर्गा पूजा संघ द्वारा दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया था और कल मूर्ति विसर्जन और शोभायात्रा रखी गई थी। इसी दौरान कल पूर्व सुनियोजित योजना के तहत अमर पाण्डेय निवासी डिगमा, विनीत बोस आ. समीर बोस निवासी डिगमा, विशाल घोष निवासी तुरापानी, विशाल मजुमदार निवासी भगवानपुर, पवन विश्वास निवासी डिगमा,  उज्जवल विश्वास निवासी डिगमा थाना गांधीनगर समेत 10–12 लड़के लाठी डंडे तलवार बैट से लैस होकर सरगुजा और सूरजपुर सीमा के बॉर्डर में सेमराबांध पहुंचे और मौका देखकर इन्होंने अचानक दिलीप धर और उनके बड़े भाई राजेश धर और दिलीप धर के बेटे दीपेश और भांजे आलोक पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले ने उन्हें संभलने का मौका भी नहीं दिया और इस हमले में दिलीप धर और उनके भाई के सिर सहित हाथ पैर में गंभीर चोटे आई हैं जिनका इलाज जारी हैं।

बताया जा रहा हैं कि ये सभी गंभीर रूप से घायल अवस्था में गांधीनगर थाने पहुंचे थे जहां से उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया था। वहीं दिलीप धर के बेटे दीपेश धर की शिकायत पर गांधीनगर थाना पुलिस द्वारा अमर पाण्डेय, विनीत बोस, विशाल घोष, विशाल मजुमदार, पवन विश्वास और उज्जवल विश्वास के विरुद्ध धारा 296, 351(3), 115(2), 191(2), 191(3), 190 BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर केस डायरी जयनगर थाने को भेज दिया हैं। वहीं परिजनों का आरोप है कि यह सभी आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं और उनके विरुद्ध गांधीनगर थाने में कई अपराध पंजीबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here