हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : पिछले एक-दो वर्षों से रायपुर संभाग और रायपुर में हो रही चाकूबाजी की घटनाओं पर पुलिस द्वार अंकुश ना लगा पाने का नतीजा अब पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। पुलिस की नाकामी का नतीजा यह है कि अब प्रदेश के छोटे-मोटे शहरों में भी चाकू बाजी की लगातार घटनाएं घट रही हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने का मामला आज अंबिकापुर शहर से निकल कर आया हैं, जहां दिनदहाड़े एक युवक द्वारा पेट्रोल पंप में कार्य करने वाली एक युवती की चाकू मार कर हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार मृतिका युवती विद्यावती टोप्पो उर्फ भारती बलरामपुर जिले के निवासी थी और रिंग रोड स्थित श्री कृपा फ्यूल्स में काम करती थी उसकी दोस्ती बलरामपुर जिले के ही एक युवक जोगेंद्र पैंकरा से थी। जोगेंद्र पिछले दो-तीन दिनों से लगातार युवती से मिलने कृपा फ्यूल्स में आया करता था आज भी युवक मृतिका से मिलने आया था और इसी दौरान उसने युवती पर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए इस हमले से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई जिस उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना सुबह 11:30 की बताई जा रही है इस घटना के दौरान बीच बचाव करने आए पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी को भी चाकू लग गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया हैं।
इस हादसे के बाद मृतका के साथ पेट्रोल पंप में कार्य करने वाले दूसरे कर्मचारियों का कहना है कि युवती और उसके हत्यारे के बीच पहले प्रेम संबंध था लेकिन युवक मृतिका पर किसी और युवक से बात करने का शक करता था जिसकी वजह से उनके बीच बातचीत बंद हो गई थी लेकिन युवक फिर भी मृतिका के पीछे पड़ा हुआ था और अब आज उसने इस घटना को अंजाम दे दिया।
