हिंद स्वराष्ट्र की पहल पर शासन के खाते में लौट रहे 1 लाख 40 हजार रुपए,,जाने क्या है मामला…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : हिंद स्वराष्ट्र की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है, जहां हिंद स्वराष्ट्र की पहल पर शासन के खाते में 1 लाख 40 हजार रुपए लौट रहे हैं। दरअसल मामला सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिरसी का है, जहां के रोजगार सहायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अपने और अपनी पत्नी के नाम पर दो आवास को स्वीकृत कराया गया था और शासन को चूना लगाते हुए 140000 रुपयों का गबन कर लिया गया था। हिंद स्वराष्ट्र द्वारा इस मामले की खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गई थी जिसके बाद इस मामले को प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में सरपंच समेत कुछ लोगों को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है, वही इस योजना का दोहरा लाभ लेने वाले नईम अंसारी से रिकवरी शुरू कर दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक लगभग 30 हजार रुपए शासन के खाते में जा चुके हैं वहीं शेष 110000 रुपए अगले एक हफ्ते में शासन के खाते में जमा हो जाने की संभावना जताई जा रही हैं।

नईम अंसारी द्वारा रोजगार सहायक रहते हुए अपने आप को दोहरा फायदा पहुंचाने का कार्य किया गया था। आपको बता दें कि नईम अंसारी के खिलाफ सिरसी ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हुए धांधली मामले में भी जांच की जा रही है जिसमें उन्हें कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया हैं और जल्द ही उन पर बड़ी विभागीय कार्यवाही की आशंका जताई जा रही है। 

रिकवरी की कार्यवाही तो हो रही हैं लेकिन देखना यह होगा कि नईम अंसारी के विरुद्ध अपराध दर्ज करने का आदेश कब आता हैं और उनके विरुद्ध अपराध कब पंजीबद किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here