आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा कल, जिले के 38 परीक्षा केंद्रों में होगी परीक्षा…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा (एबीए25) की आवश्यक तैयारियों की समीक्षा हेतु कलेक्टर विलास भोसकर ने शनिवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में बैठक ली। बैठक में एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो, परीक्षा नोडल अधिकारी एवं जिला समन्वयक, परीक्षा हेतु नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक एवं गठित उड़नदस्ता दल मौजूद रहे। परीक्षा पूर्वान्ह 11ः00 से 01ः15 बजे तक जिले के कुल 38 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी। भर्ती परीक्षा में जिले के कुल 15819 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

व्यापमं द्वारा जारी गाइडलाईन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कलेक्टर ने दिए निर्देश-
कलेक्टर ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। परीक्षा में व्यापमं द्वारा जारी किए गए गाइडलाईन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया जाए। उड़नदस्ता दल पूरी प्रक्रिया के दौरान सक्रिय रहें, उड़नदस्ता दल परीक्षा केन्द्र के बाहर भी निगरानी रखें, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नजर आने पर तत्काल कार्यवाही की जा सके। उड़नदस्ते एवं नोडल अधिकारी समय-समय पर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करें। कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो। परीक्षार्थियों की जांच के समय सभी निर्देशों का पालन करें, महिला अभ्यर्थियों की जांच हेतु महिला कर्मचारियों की अनिवार्यतः तैनाती की जाए। सभी परीक्षा केंद्रों पर फ्रिस्किंग की प्रक्रिया पूर्ण रूप से लागू हो और किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस आदि को परीक्षा केंद्र में लाने की अनुमति न दी जाए। इस दौरान एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने कहा कि पर्यवेक्षक के साथ एक पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। वहीं प्रत्येक परीक्षा केंद्र में 2-2 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here