करंट की चपेट में आकर थाना प्रभारी की दर्दनाक मौत… 

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : जशपुर जिले के नारायणपुर थाना में पदस्थ निरीक्षक राम साय पैकरा की आज करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई है इस हादसे से उनके परिजनों समेत पुलिस महकमें में भी शोक की लहर फैल गई है।

दरअसल राम साय पैकरा अपने गृह ग्राम सुर थाना सीतापुर मे दिनांक 27/07/25 को घर में आ रहे सीपेज को ठीक करने के लिए अपने पुराने मकान में जरूरत का समान ढूंढने गए हुए थे, पुराने घर में रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण राम साय पैंकरा का हाथ पुराने घर में लटक रहे खुले बिजली के तार से चिपक गया जिससे वे जमीन पर गिर गए। इस हादसे के बाद उनकी पत्नी उन्हें ढूंढते हुए पुराने घर पहुंची तो देखा कि बिजली का तार उनके पति के हाथ में चिपका हुआ था और उससे चिंगारी निकल रही थी। निरीक्षक की पत्नी द्वारा झाड़ू से मार कर बिजली के तार को अलग किया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

मामले मे सूचक के रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में मर्ग क्रमांक 141/25 कायम कर जांच में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here