हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : जिले के भैयाथान विकासखंड के ग्राम सिरसी में आज सुबह आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर में छापेमारी की। इस दौरान विभाग ने 44 नग नशीली सिरप और भारी मात्रा में प्रतिबंधित टैबलेट्स बरामद की हैं। बरामद की गई दवाएं अवैध रूप से संग्रहित की गई थीं और इन्हें नशे के उद्देश्य से उपयोग में लाया जा रहा था। आबकारी विभाग द्वारा नशीली सिरप और भारी मात्रा में टैबलेट के साथ में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है आरोपी का नाम धर्मेंद्र कुशवाहा आत्मज बैज नाथ कुशवाहा बताया जा रहा है।
अवैध कारोबार का संदेह:
सूत्रों के मुताबिक यह नशीली दवाओं के एक संगठित रैकेट से जुड़ा मामला हो सकता है। विभाग ने नशीली दवाइयां के साथ में एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।
गांव में मचा हड़कंप:
कार्रवाई के बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने विभाग की इस तत्परता की सराहना की है और कहा कि नशे के बढ़ते जाल पर अंकुश लगाने की दिशा में यह एक मजबूत कदम है।
जांच जारी है:
अधिकारियों ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
