हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : शहर से लगे ग्राम मुडेसा में एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां पंप में तार जोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आकर एकदम दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई हैं। एक साथ हुई दो मौतों से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वही इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुडेसा के करीमन साय गोंड और उसकी पत्नी दिलकुंवर दोनों धान की रोपाई निंदाई के लिए खेत गए हुए थे। इसी दौरान धान का बिंडा उखाड़ने के लिए खेत में पानी कम होने के कारण करीमन पंप से पानी चलाने के लिए पंप में तार जोड़ने लगा इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और तार से चिपक कर वहीं गिर गया। इसी दौरान करंट पानी भरे खेत में दौड़ गया और खेत में काम कर रही करीमन की पत्नी इसके चपेट में आ गई जिससे दोनों पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। वही इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस हादसे की सूचना मिलने पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में मर्ग कायम कर लिया है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
