हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : राजस्व विभाग में रिश्वतखोरी का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक ओर राजस्व विभाग में बैठे कई भ्रष्ट अधिकारी/कर्मचारी सरकार से तनख्वाह लेते हुए भी रिश्वतखोरी को अंजाम दे रहे हैं वही दूसरी ओर इन रिश्वतखोरों से तंग आकर अब ग्रामीण भी सजक हो गए हैं और इसकी शिकायत एसीबी से कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सूरजपुर जिले से निकल कर आया है जहां तहसील ऑफिस में पदस्थ एक बाबू द्वारा एक ग्रामीण के जमीन के नामांतरण के एवज में ₹25000 की रिश्वत की मांग की जा रही थी जिससे तंग आकर ग्रामीण द्वारा मामले की शिकायत अंबिकापुर एसीबी से कर दी। मामले की जांच पड़ताल के बाद एसीबी की टीम द्वारा आज ट्रैप बिछाकर रिश्वतखोर बाबू को ₹25000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। रिश्वतखोर बाबू का नाम जुगेश्वर राजवाड़े बताया जा रहा हैं। एसीबी की टीम द्वारा बाबू को अपने कब्जे में ले लिया गया हैं और उससे पूछताछ की जा रही हैं।
