हिंद स्वराष्ट्र बालोद : जिले के विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आज सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। दरअसल सुबह जब कार्यालय के कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने कार्यालय में युवक की लाश फांसी के फंदे पर लटकते देखा। मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कराया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक ऑफिस की सफाई कर्मी लक्ष्मी यादव का पुत्र सतीश था। लक्ष्मी यादव की तबीयत खराब होने के कारण लक्ष्मी यादव के स्थान पर कुछ दिनों से सतीश यादव ही साफ सफाई का काम किया करता था और ऑफिस की चाबी उसी के पास थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक की शादी 6 माह पूर्व ही हुई थीं। युवक द्वारा ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया गया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
