बैढ़न से अम्बिकापुर आ रही छाबड़ा बस चालक की लापरवाही ने ली बाईक सवार की जान…

0
Oplus_16777216

हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : आज सुबह बलंगी चौकी अंतर्गत ग्राम तुगवा में एक दर्दनाक हादसा हो गया, इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल आज सुबह करीब 11 बजे बैढ़न से अंबिकापुर जाने वाली छाबरा बस क्र. CG 15 EB 3054 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक बस को चलाते हुए एक बाईक को टक्कर मार दी टक्कर के बाद बाईक चालक बस के पहिए के नीचे आ गया जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। राहगीरों द्वारा मामले की सूचना बलंगी चौकी में दी गई। बाईक चालक की पहचान प्रमोद पण्डो की रूप मे की गई है और वह ग्राम कोगवार का बताया जा रहा है। हादसे के बाद सूचना पर बलंगी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को गिरफ्तार कर बस को कब्जे मे ले लिया हैं और आगे की कार्यवाही कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here