SECL के ब्लास्टिंग मैनेजर के घर IT का छापा…

1

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : जिले के चिरमिरी क्षेत्र में आज सुबह इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए SECL के ब्लास्टिंग मैनेजर रवि शंकर चक्रधारी के निवास पर छापा मारा हैं। छापेमारी की यह कार्यवाही सुबह करीब 8 बजे शुरू हुई और अभी भी जारी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार चार गाड़ियों में सवार होकर इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम रवि शंकर चक्रधारी के घर पहुंची और गहन तलाशी शुरू की। सूत्रों की माने तो इस छापेमारी में अधिकारियों के हाथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लगे हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर की गई है। हालांकि इनकम टैक्स अधिकारियों द्वारा अभी भी जांच की जा रही हैं, विभाग की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here