हिंद स्वराष्ट्र रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होने वाला है इसके लिए भाजपा और कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है। जहां कल सीएम द्वारा विधायकों और मंत्रियों को सत प्रतिशत उपस्थित रहने और मंत्रियों को पूरी तैयारी के साथ आने की हिदायत दी थी वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। आपको बता दे की विधानसभा सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार हो सकता है क्योंकि भाजपा सरकार के डेढ़ साल पूरे हो चुके हैं और इन डेढ़ सालों में मंत्रियों के कार्यों से जनता खुश नहीं है। स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास में करोड़ों के घोटाले भी सामने आ चुके हैं साथ ही हाल ही में कई ऐसी घटनाएं घटी है जिसको लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने का प्रयास करेगी।
कांग्रेस द्वारा कल हुई PWD परीक्षा में धांधली, किसानों की खाद बीज की समस्या, कानून व्यवस्था, युक्तियुक्त करण, पेड़ों की कटाई, अवैध रेत और अवैध शराब, महिला बाल विकास में रेडी टू इट फूड खरीदी घोटाला और स्वास्थ्य विभाग में अमानक दवाई सप्लाई और जंग लगे सर्जिकल ब्लेड सप्लाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर सवाल उठाए जा सकते हैं। इसके साथ ही भारत माला परियोजना में हुआ भ्रष्टाचार गहमागहमी का मौहौल बना सकता हैं।
