हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : इमली गोलाई स्थित गोंडवाना भवन में आयोजित आरटीओ शिविर में आज सड़क सुरक्षा को लेकर अहम पहल की गई। शिविर के दौरान स्कूल बसों का गहन निरीक्षण किया गया, जिसमें कुल 27 बसों की जांच की गई। इनमें से 4 बसों को गंभीर अनियमितताओं के चलते तत्काल प्रभाव से सेवा से बाहर कर दिया गया
निरीक्षण के दौरान इन चार बसों में टैक्स भुगतान में गड़बड़ी, फिटनेस और परमिट की वैधता समाप्त होना, और एचएसआरपी नंबर प्लेट की अनुपस्थिति जैसी खामियाँ पाई गईं। इसके साथ ही ये सभी वाहन 12 वर्षों से अधिक पुराने भी पाए गए, जो कि संचालन मानकों के खिलाफ है। आरटीओ अधिकारियों ने अन्य 4 बसों को एक सप्ताह की मोहलत देते हुए दस्तावेजों और तकनीकी खामियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
इस मौके पर लर्निंग लाइसेंस शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाई। कुल 33 युवाओं को मौके पर ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी किएगए।
आरटीओ विभाग की यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा और परिवहन नियमों के सख्त अनुपालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह के निरीक्षण जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
