हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत नेवरा विराट सॉल्वेंट कंपनी और राइस मिल में कल देर शाम लगभग 40 से 50 ग्रामीणों ने धावा बोल दिया और कंपनी और राइस मिल में जमकर तोड़फोड़ की। ग्रामीणों के हमले में कंपनी के संचालक के पुत्र और दो कर्मचारियों को चोटें आई है। जिन्हें पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा कंपनी में रखे गए 27 लाख रुपए की लूट भी कर ली गई है।
मिली जानकारी के अनुसार लेबर पेमेंट की बात को लेकर विवाद हुआ और यह विवाद इतना बढ़ गया कि देखते-देखते 40–50 की संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए और वे हाथापाई और मारपीट पर उतर आए इसी बीच ग्रामीणों द्वारा जमकर तोड़फोड़ की गई और ऑफिस में रखें सामानों को तोड़ते फोड़ते हुए 27 लाख रूपों की लूट कर ली गई और मौके से फरार हो गए।
पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध संचालक की शिकायत पर अपराध पंजीकृत किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
