गर्भपात की दवा से युवती की मौत, आरोपी गिरफ्तार…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : गर्भपात की दवा के सेवन से युवती की हुई मौत मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक द्वारा मृतिका को गर्भपात के लिए जबरदस्ती गर्भपात की दवा खिलाई गई थी, जिससे युवती की हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी इस मामले में अब पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर द्वारा थाना कोतवाली आकर मर्ग इंटीमेशन चाक कराया गया था कि मृतिका निवासी महामायापारा थाना अम्बिकापुर के द्वारा दिनांक 11/05/25 को गर्भपात की दवा सेवन कर लेने से परिजनों द्वारा जिला अस्पताल अम्बिकापुर में ईलाज के लिये लेकर आये थे, जहां भर्ती कर ईलाज करा रहे थे। कि ईलाज दौरान दिनांक 11/05/25 को उसकी मौत हो गई। कोतवाली पुलिस द्वारा मृतिका का मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर मृतिका के परिजनों का बयान लिया गया। मृतिका की मां ने अपने बयान में बताया कि  भुनेश्वर विश्वकर्मा उर्फ गोलू विश्वकर्मा से मृतिका का प्रेम संबंध था जिससे मृतिका गर्भवती हो गई थी। जिसे भुनेश्वर विश्वकर्मा उर्फ़ गोलू विश्वकर्मा द्वारा गर्भपात का दवा जबरदस्ती सेवन करने के लिए कहने पर गर्भपात कि गोली सेवन कर ली थी जिससे पेट में दर्द होने से ईलाज हेतु जिला अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती कराये थे और ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है।  

जिसके बाद पुलिस द्वारा भुनेश्वर विश्वकर्मा उर्फ गोलू विश्वकर्मा के विरूद्ध  थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 331/25 धारा 90 (2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर मामले के आरोपी भुनेश्वर विश्वकर्मा कों पकड़कर पूछताछ किया गया जिससे आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, मिशन अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह,आरक्षक अमर सिंह, आशीष कुमार सक्रिय रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here