हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : कठौतिया गांव में सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ सैकड़ों ग्रामीणों तक पहुंचाया गया। शिविर का शुभारंभ आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ।
शिविर में कुल 2479 आवेदनों में से 1939 का त्वरित निराकरण किया गया, जबकि 540 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। इस दौरान ग्रामीणों को महतारी वंदन, नोनी सुरक्षा, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत आदि योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं का गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया गया। वहीं, शिक्षा व आधारभूत ढांचे के विकास हेतु क्षेत्र में 51 लाख रुपये से अधिक की योजनाओं की स्वीकृति दी गई।
प्रभारी मंत्री नेताम ने बताया कि किसानों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक अब लैब से निकलकर खेतों तक आएंगे। एक मोबाइल रथ गांवों में जाकर खेतों की मिट्टी की जांच करेगा। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जनकपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने का आश्वासन दिया।
विशेष घोषणाएं व लाभ:
18 लाख से अधिक प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास स्वीकृत
तारा बहरा के हितग्राहियों को 5 लाख तक की स्वेच्छानुदान राशि वितरित
जल संरक्षण की सामूहिक शपथ
13 से अधिक गांवों के लोगों ने भाग लिया
इस मौके पर भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह, बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े, भाजपा जिलाध्यक्ष चम्पा देवी पावले सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
