क्वॉरेंटाइन में था पूरा परिवार चोरों ने घर और दुकान को किया पूरी तरह से साफ…

0

पप्पू बैगा
जनकपुर (कोरिया)

भरतपुर के कोटाडोल थाना क्षेत्र मे एक सदस्य का कोरोना रिपोर्ट आ जाने पर पूरा परिवार को क्वारेंटाइन सेंटर मे चले जाने से बंद दुकान और मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर दो लाख नगदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरिया जिले का दूरस्थ वनांचल थाना क्षेत्र कोटाडोल निवासी के दुकान व घर मे चोरी की घटना पांच जुलाई की रात हुई है। दुकान और मकान एक साथ लगा हुआ है और पूरा परिवार के साथ जनकपुर में कवारेंनटाइन था। इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को आराम से अंजाम देते हुए घर व दुकान मे रखी 2 लाख रुपए नगद व आलमारी मे रखा 3 जोड़ी सोने का हार, 3 जोड़ी सोने का झुमकी, 1 नग सोने की अद्धी, 4 जोड़ी चांदी का पायल, 20 नग चांदी का सिक्का को लेकर फरार हो गए। परिवार के कोरंटीन समयावधि मे सूने दुकान व घर मे रखी नगदी व गहनो, करीब 5 लाख की चोरी हो जाने की पीड़ित ने कोटाडोल थाने में रिपोर्ट की है।
कोटाडोल थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों का पता लगाने में जुटी हुई है। चोरों का पता लगाने अम्बिकापुर से डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया, मौके पर एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ कर्ण कुमार उइके व थाना प्रभारी कोटाडोल तेजनाथ सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचकर हर पहलू से जांच किए पर समाचार लिखे जाने तक फिलहाल अज्ञात चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं लग सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here