कोरबा सर्कल में घूम रहे 44 जंगली हाथी, ग्रामीणों में दहशत माहौल!!

0

देवशरण चौहान

जिले के कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज के कोरबी सर्किल में हाथी फिर से प्रवेश कर चुके हैं। कक्ष क्रमांक पी- 345 कंपार्टमेंट के जंगल में डेरा जमाए हुए 25 व 19 हाथियों का अलग-अलग दल विचरण कर रहा है। कुल 44 हाथी 3 दिन से चोटिया वन कोल माइंस के डंप के आसपास अपना डेरा जमाये हुए हैं।
हाथियों ने नेशनल हाइवे क्रॉस किया तो राहगीरों की सांसें हाथियों को देख अटकी रहीं। इसके बाद रात में हाथी प्रभावित क्षेत्र ग्राम लालपुर, रोदे, पोड़ीखुर्द, फुलसर, घुंचापुर, बनखेता, परला, कोईलारगडरा सहित आदि क्षेत्रों में हाथी मित्र दल के साथ कोरबी सर्किल के परिक्षेत्र सहायक महेंद्र कुमार साहू ने गश्त करते हुए ग्रामीणों को हाथियों से सतर्क रहने की समझाइश दी।
केंदई रेंजर अश्वनी कुमार चौबे के मार्गदर्शन में हाथी मित्र दल प्रभारी अजय कुमार साय, दल सहायक रवि कुमार कंवर व अन्य कर्मचारियों ने गजराज वाहन के माध्यम से लगभग 1 दर्जन से अधिक गांव में रात्रि भ्रमण कर लोगों को हाथी के अचानक आ जाने पर गांव के सरकारी भवन में चले जाने की सलाह दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here