पप्पू बैगा
जनकपुर
कोरिया
जनपद पंचायत भरतपुर के ग्राम टिकुरी टोला में हुआ बड़ा हादसा, कोरबा से जनकपुर आ रहा था टैंकर जो दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। जिसका गाड़ी का रजिस्ट्रेशन
CG-11 HB -3202 है। जिसका ड्राइवर मुन्ना के द्वारा बताया गया की रात्रि में अचानक टैंकर का ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ, टैंकर में मात्र चालक और परिचालक ही मौजूद थे, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, ड्राइवर ने बताया कि टैंकर पलट जाने के बाद टैंकर के सामने का कांच तोड़कर वह बाहर निकला ।।
ड्राइवर मुन्ना द्वारा बताया गया कि दस हजार लीटर डीजल और दस हजार लीटर पेट्रोल लेकर वो कोरबा से जनकपुर इंडियन ग्रामीण वितरण के लिए लाया जा रहा था डीजल और पेट्रोल।