खराब पड़ी ट्रेलर में युवक का संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटकता मिला शव…

0
Oplus_16908288

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर भूषण बघेल : सूरजपुर जिले के करंजी साइडिंग में एक युवक का पिछले सप्ताह भर से खराब स्थिती पर खड़ी ट्रेलर पर संदिग्ध अवस्था में लाश फंदे पर लटका मिला है। यह घटना करंजी चौकी इलाके के झुमरपारा से करंजी स्टेशन मार्ग साइडिंग के समीप की बताई जा रही है। मृतक की पहचान सावन कुमार सोनवानी आ.रामलाल सोनवानी उम्र 32 वर्ष चिरमिरी हल्दीबॉडी के रूप में हुई है। इस अनोखी और दर्दनाक घटना ने राहगीरों और पुलिस दोनों को स्तब्ध कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, मृतक बीते दिनों करंजी अपने ससुराल आया था और घटना दिवस की रात्रि दतिमा में रिश्तेदार के यहाँ चन्दनपान में शामिल होने आया था औऱ शनिवार की सुबह चार बजे शौच के लिए अपने पत्नी को बताकर बाहर निकला था और सुबह करीब 6 बजे खड़ी ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 15 डीपी 3499 साइडिंग के समीप सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर में मफलर को फंदा बनाकर झूला हुआ देखा गया। घटना की जानकारी साइडिंग में लगे ट्रेलर के वाहन चालक के द्वारा साइडिंग गार्ड को बताया गया और गार्ड ने स्थानीय लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुंची करंजी पुलिस ने शव को ट्रेलर के ट्राला के सपोटिंग पाइप से लटकता हुआ पाया। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। चौकी प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि मृतक प्राथमिक जांच में यह प्रतीत होता है कि मानसिक तनाव या व्यक्तिगत कारणों के चलते यह कदम उठाया होगा। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

परिजनों ने लगाया हत्या कर शव को ट्रेलर के सपोटिंग पाइप में लटका देने का आरोप

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। टेलर के निचले हिस्से में शव लटका था उसकी ऊंचाई पांच फिट से कम थी। आशंका जताई कि गला घोंट कर हत्या के बाद उसी के शव फंदे पर टांग दिया गया। परिजनों का कहना है कि वह कभी आत्महत्या नहीं कर सकता था।

पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है वहीं स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here