हिंद स्वराष्ट्र जशपुर : मुख्यमंत्री के गांव बगिया में पंचों द्वारा सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया गया है। पंचों ने दिए गए अपने त्यागपत्र में सरपंच पर मनमानी का आरोप लगाया है, उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के भाई की पत्नी इस ग्राम पंचायत की सरपंच है। पंचों ने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि सभी वार्ड के पंचों को किसी भी कार्य में ना तो पूछा जा रहा है और नहीं बताया जा रहा है अपनी मनमानी से सरपंच कार्य करवा रहा है, हम पंचों के होने या ना होने पर पंचायत को कोई फर्क नहीं पड़ता है इसलिए सभी वार्ड के पंच अपने स्वेच्छा से त्यागपत्र दे रहे हैं।


मुख्यमंत्री के ग्राम पंचायत में इस तरह की घटना होने और मुख्यमंत्री की बहू का नाम सामने आने के कारण राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज हो गई है और सभी विपक्षी पार्टियां इस मामले में बीजेपी को आरे हाथों ले रही है।



