बनारस रोड जाम ब्रेकिंग : राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब संजोग फार्म एक तरफ बज रही पार्टी की धुन दूसरी ओर राहगीर फंसे जाम में…

0
oplus_131072

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर: बनारस रोड में गांधीनगर मुख्य बाजार से लेकर होटल बंधन तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है संजोग फॉर्म में शादी की वजह से सड़कों के किनारे वाहनों की  बेढ़ंगे तरीके से पार्किंग की गई है जिससे यह जाम की स्थिति उत्पन्न हुई है जिससे राजगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 1 घंटे से लगी यह जाम धीरे धीरे बढ़ती जा रही हैं। उल्लेखनीय हैं कि इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और मुख्य मार्गों के किनारे मौजूद कुछ शादी घरों में पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं है जिससे राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पुलिस कंट्रोल रूम और अंबिकापुर SDM और गांधीनगर थाने को पत्रकारों द्वारा सूचना देने के बाद पुलिस फिलहाल जाम को खाली कराने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी भी 2 किलोमीटर लंबी जाम लगी हुई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here