शक्की पति ने की अपनी पत्नी की बेदम पिटाई,,,मामला दर्ज कर भेजा गया जेल…

0

दीपेन्द्र शर्मा
कोरिया / पोडी :-
लेवर ब्लाक पोड़ी निवासी
बिमला पति श्याम कुमार उम्र 31 वर्ष ने पोड़ी थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाया कि उसके साथ उसके पति श्याम कुमार मणी ने किसी दूसरे व्यक्ति से बात करते देखकर अवैध संबंध के शक पर आये दिन गाली गलौज कर मारपीट कर प्रताड़ित करते आ रहा था उसे घर के लोग भी काफी समझाये परन्तु मारपीट करना बंद नहीं किया। रात में श्याम कुमार उर्फ मणी बुरी बुरी गाली देकर डण्डा व लोहे के पाईप से मारपीट करने लगा मारपीट से चेहरा, दोनों हाथ,दोनों पैर, पीठ में चोट लगी बायें पैर जांघ में चोटे आई। महिला छोड़ दो कहकर चिल्लाती रहीं परन्तु उसका शक्की पति नही माना और रूक रूक कर मारता रहा। सुबह डरकर बिमला घर के बाथरूम में धुसकर बैठी ही श्याम इसे जान से मारकर खत्म करने की धमकी दे रहा था, तब ननद तुलसी आई तब इसे बाथरूम से निकाली तथा थाना पोड़ी लेकर आई। थाना प्रभारी पोड़ी सुनील सिंह को पीडिता ने बताया कि उसका पति श्याम कुमार करीब 5-6 साल से लगातार अवैध संबध का शंका कर मारपीट कर प्रताड़ित करते आ रहा है। उसे ऐसा लगता है जैसे आत्महत्या कर लू। जिसके बाद मामले की जानकारी तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी.सिंह को दी गई जिनके दिशा निर्देश में पीड़िता के रिपोर्ट पर धारा 294,323,498(ए),506 भा0द0वि0 का अपराध कायम कर पीड़िता को चोट का मुलाहिजा हेतु तत्काल शासकीय
अस्पताल चिरमिरी भेजा गया। थाना प्रभारी के मार्ग दर्शन मे सहायक उपनिरीक्षक विनय तिवारी ने प्रकरण मे तत्परता से जांच करते हुये आरोपी श्याम कुमार उर्फ मणी पिता नरेश भगवती उम्र 35 वर्ष निवासी लेवर ब़लाक पोड़ी कार्ड नम्बर 03 थाना पोड़ी जिला कोरिया को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया ।
मुलायजा करने वाली डॉक्टर बुशरा बानो ने बताया कि पीड़िता महिला के साथ बहुत ही बुरी तरीके से मारपीट किया गया है तथा शरीर के पूरे हिस्से पर मार के निशान पाए गए हैं। साथ ही साथ कान और मुंह से खुन भी निकाल रहा था और शरीर के मार के वजह से शरीर नीला पड़ गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here