दिल्ली में 19 जुलाई को हुई भारी बारिश के चलते द्वारका के सेक्टर-18 में सड़क के धंसने से एक कार फंस गई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटना से किसी को चोट नहीं आई है और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाल लिया गया है
सड़क की खस्ताहालहोने की वजह से सड़क ऐसे अंदर धस गई थी। बता दें कि आखिरकार मंगलवार, 13 जुलाई की सुबह मानसून दिल्ली पहुंचा, जिसके कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। राष्ट्रीय राजधानी में, भारी बारिश से दिल्ली के कई हिस्सों जैसे प्रह्लादपुर क्षेत्र, एम्स फ्लाईओवर, धौला कुआ और कई अन्य हिस्सों में जलभराव और ट्रैफिक हो रहा है। इससे पहले, IMD ने दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की थी। IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने यह भी कहा था कि भविष्यवाणियां 100 प्रतिशत सटीक नहीं हैं, और मौसम विभाग स्थितियों की निगरानी कर रहा है।