बिलासपुर :- इन दिनों पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में यदि किसी को डीजल फ्री में मिल जाए तो उसके लिए इससे ज्यादा खुशी की बात क्या होगी। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर में देखने को मिला जहां बुधवार शाम को एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद डीजल पास के लगे खेत में बहने लगी। जिसे देख आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और जिसे जो मिला उसे लेकर डीजल भरने लगे।
वहीं खबर मिलने के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया, उनके मना करने के बावजूद किसी ने एक ना सुनी और अपनी ही धुन में वे डीजल भरते रहे। ग्रामीणों को जैसी ही इसकी खबर मिली सब एक के बाद एक करके डीजल लूटने टूट पडे। जिसे जो बर्तन मिला, डब्बा मिला वो वही लेकर मौके पर पहुंच गया और डीजल भरने लगा। ग्रामीणों को जैसी ही इसकी खबर मिली सब एक के बाद एक करके डीजल लूटने टूट पडे। जिसे जो बर्तन मिला, डब्बा मिला वो वही लेकर मौके पर पहुंच गया और डीजल भरने लगा।
दरअसल टैंकर बुधवार शाम को रतनपुर थाना क्षेत्र के खूंटाघाट डेम के पास पलट गई थी और टैंकर में भरा डीजल पास के लगे एक खेत में बह गया। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
