बारात निकलने से पहले रुकवाया बाल विवाह

0

सूरजपुर
घनश्याम प्रजापति

ग्राम कौशलपुर रामानुजनगर निवासी सत्यम साहू 20 वर्ष की बरात 14 जून को कोरिया जिले के ग्राम कुशवाहा जाने की तैयारी चल रही थी, बारात प्रस्थान के लिए शिवशंकर साहू ने तहसीलदार कार्यालय में आवेदन दिया था इस पर दूल्हे सत्यम साहू की उम्र 21 वर्ष पूरी नहीं होने पर तहसीलदार ने इसकी जानकारी परियोजना अधिकारी रामानुजनगर को दी
जानकारी मिलते ही संयुक्त टीम ने समझाइश देते हुए बाल विवाह की तिथि को छह माह आगे बढ़ाने को कहा तथा दूल्हे के परिजनों ने सहमति जताते हुए मंडप को उखाड़ दिया इसी तरह 13 जून को ग्राम सर्कल पुर थाना भटगांव में नाबालिक का विवाह 1098 पर देखकर पहुंची टीम से रुकवाया गया। कार्रवाई महिला एवं बाल विकास विभाग बाल संरक्षण इकाई सूरजपुर रामानुज नगर एवं मडगांव पुलिस स्टाफ व चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here