नक्सलियों पर कोरोना का साया, नक्सली कमांडर कोरसा गंगा की मौत, तेलंगाना में चल रहा था उपचार, 3 अन्य साथी भी गिरफ्तार…

0

सुकमा/बीजापुर :- नक्सली कमांडर कोरसा गंगा उर्फ आयतु की संक्रमण से गुरुवार को मौत हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराकर लौट रहे 3 अन्य नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनमें से भी एक पॉजिटिव मिला है। पकड़े गए नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। नक्सली कमांडर की मौत की पुष्टि कोत्तगुडम जिले के SP सुनील दत्त ने की है। वह बीजापुर के गोरना का रहने वाला था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन से जुड़े कुछ लोग शहर में घूम रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सवलम पोजा, सोढ़ी सितैया और कुंजाम जोगेया को गिरफ्तार कर लिया। उनकी गाड़ी की तलाशी के दौरान उनके पास से जिलेटिन छड़, बैटरी, कॉर्डेक्स, डेटोनेटर समेत विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। पूछताछ में तीनों ने आयतु के बीमार होने और अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी।

पुलिस के अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

सूचना मिलने पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तब वह दम तोड़ चुका था। बताया जा रहा है कि वह कई दिन से बीमार था। दो दिन पहले तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो उसके साथियों ने उसे तेलंगाना के कोत्तगुडम जिले में खम्मम के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। नक्सली कोरसा गंगा उर्फ आयतु टैंक टीम का कमांडर था। यह भी बताया जा रहा है कि अन्य नक्सली नेता भी संक्रमण की चपेट में हैं।

नक्सली संगठन के पत्र से भी पता चला था कई नेताओं की हुई मौत

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 17 मई को हुई मुठभेड़ के बाद नक्सलियों का पत्र पुलिस के हाथ लगा था। इसमें बीमारी से 7 नक्सलियों की मौत और 9 के डर कर संगठन छोड़ जाने की बात लिखी हुई थी। यह पत्र गोंडी बोली में लिखा हुआ था। पुलिस का कहना है कि नक्सली विकास ने अपनी साथी सुजाता को यह पत्र लिखा है। दोनों नक्सली 25-25 लाख रुपए के इनामी है। पत्र में दक्षिण बस्तर के रूपी, दरभा डिवीजन CNM कमांडर हुंगा, देवे, गंगा, सुदरु, मुन्नी और रीना की मौत का जिक्र भी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here