पांचवें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें बड़ी

0

नई दिल्ली: ये बात तय हो गई है कि देश में आने वाले दिनों में महंगाई बढ़ेगी. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पांचवें दिन भी पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में इजाफा कर दिया है. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 60 पैसे बढ़कर 74 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. जबकि डीजल की कीमतों में 60 पैसे की तेजी आई है. इस तरह 5 दिन में पेट्रोल 2.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.83 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

आज पेट्रोल के दाम
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव (Petrol rate) 74 रुपये लीटर हो गया है और डीजल (Diesel rate) 72.22 रुपये लीटर हो गया है. इन पांच दिनों दिल्ली में पेट्रोल 2.74 रुपये लीटर महंगा हो गया, तो डीजल की कीमत 2.83 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में एक दिन की गिरावट के बाद फिर तेजी देखी जा रही है. जिससे तेल के दाम में आगे और इजाफा होने की संभावना बनी हुई है. पिछले सत्र में मुनाफावसूली के चलते बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के दाम में 5.89 फीसदी की गिरावट आई थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत मंगलवार को बढ़कर क्रमश: 74 रुपये, 75.94 रुपये, 80.98 रुपये और 77.96 रुपये प्रति लीटर हो गई. वहीं, डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 72.22 रुपये, 68.17 रुपये, 70.92 रुपये ओैर 70.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here